स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के लिए कम से कम कितने दिनों की योजना बनानी चाहिए ?

स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के लिए कम से कम कितने दिनों की योजना बनानी चाहिए ?


Shad Siddiqui

Answered On : 06, Jan 2020

बेहतरीन आबो-हवा, दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर, कस्बे और गांव, मन्त्रमुघ्द कर देने वाले प्राकर्तिक नज़ारों से बच पाना बहुत मुश्किल है.

स्विट्ज़रलैंड जाना हर भारतीय पर्यटक का ख्वाब होता है.

दुनिया के सबसे अमीर देशो की लिस्ट में शामिल होने के साथ-साथ स्विट्ज़रलैंड प्राकर्तिक सुंदरता के पैमाने में भी पहले नंबर पे आता है. अगर आप भारतीय हैं, घूमने का शौक है और ये आपकी पहली यूरोप की यात्रा है तो मान के चलिए आप स्विट्ज़रलैंड ज़रूर जायेंगे.

अमूमन यूरोप में ग्रुप-टूर में स्विट्ज़रलैंड को सिर्फ 2 दिन ही मिलते हैं, लेकिन स्विट्ज़रलैंड के प्राइवेट टूर (प्राइवेट टूर स्विट्ज़रलैंड जाने वाले पर्यटकों में ज़्यादा मशहूर हैं) में पर्यटक 4 या 5 दिन भी रुकते हैं.

switzerland-holiday-packages-tours

अगर आप स्विट्ज़रलैंड को सही मायने में देखना चाहते हैं तो शायद आप यहाँ एक हफ्ता भी रुकना चाहें.

आइये जानने की कोशिश करते हैं की स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के लिए आप (भारतीय पर्यटक) कम से कम कितने दिनों की योजना बनायें, शुरुआत करते हैं यहाँ के मशहूर आकर्षणों से  

ये है स्विट्ज़रलैंड के सबसे खास आकर्षण : 

  1. माटरहॉर्न, जरमैट
  2. जुंगफ्राउजोच: द टॉप ऑफ़ यूरोप
  3. लुगानो
  4. लूसर्न
  5. इंटरलाकन
  6. राइन नदी का वॉटरफॉल
  7. जुरिच
  8. जिनेवा
  9. सेंट मोरित्ज
  10. बेर्निना रेलवे
  11. माउंट टिटलिस
  12. माउंट पिलाटस
  13. ग्लेसियर एक्सप्रेस ट्रैन          

और जानिए : स्विट्ज़रलैंड के टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन

switzerland-tours-holiday-packages

स्विट्ज़रलैंड की हर योजना या इटिनेररी में बहुत से रोचक टूर शामिल होते हैं, अगर आपके पास वक़्त की कमी है तो इस इटिनेररी (योजना) को देखिये जिसमे ज़्यादातर भारतीय पर्यटक जाना पसंद करते हैं.

इसमें दिखाए गए आकर्षण और जगहें ज़्यादातर भारतीय पर्यटकों को पसंद आती हैं

आपके सवाल - स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के लिए कम से कम कितने दिनों की योजना बनानी चाहिए ? का जवाब भी  आपको इस योजना के साथ मिल जायेगा.

05-दिनों की स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) यात्रा की योजना और इटिनेररी (Itinerary)

दिन-01  : जुरिच आगमन | होटल ट्रांसफर | जुरिच ओल्ड टाउन  | होटल में ओवरनाइट
दिन-02  : नाश्ता | माउंट टिटलिस | लूसर्न शहर और लूसर्न क्रूज | होटल में ओवरनाइट
दिन-03  : नाश्ता | जुंगफ्राउजोच | इंटरलाकन शहर | होटल में ओवरनाइट
दिन-04  : नाश्ता | राइन नदी का वॉटरफॉल | बाहनहॉफस्ट्रासे में शॉपिंग |  होटल में ओवरनाइट
दिन-05  : नाश्ता | एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

POPULAR TOUR : 07-Days Best of Paris and Switzerland

swiss-tours-holiday-packages
     

ज़रूरी और खास बातें :

  • भारत से स्विट्ज़रलैंड के लिए बहुत सी फ्लाइट्स हैं , स्विस एयर, एमिरेट्स, ऐतिहाद इत्यादि काफी मशहूर हैं
  • आपके टूर जैसे जुंगफ्राउजोच, माउंट टिटलिस में सभी फीस, एंट्रेंस इत्यादि शामिल होती हैं, आपको किसी भी चीज़ के लिए एक्स्ट्रा नहीं देना होता.
  • स्विस रेल पास स्विट्ज़रलैंड के अंदर यात्रा करने के लिए बहुत ज़रूरी है.
  • स्विट्ज़रलैंड में होटल अपनी सुविधा, पसंद और बजट के हिसाब से आप कहीं ही ले सकते हैं, दूरियां ज़यादा नहीं हैं और यात्रा करना बहुत ही आसान है.
  • सेंट्रल लोकेशन में होटल लेना अच्छा रहता है, धयान रखियेगा आपका होटल, ट्राम या ट्रैन स्टेशन के पास हो.
  • स्विट्ज़रलैंड में सभी होटलों में इस तरह के टूर में सुबह का नाश्ता शामिल होता है
  • लंच या डिनर के लिए स्विट्ज़रलैंड में बहुत ही आसानी है, भारतीय खाना भी आसानी से उपलब्ध है.

 

swiss-holiday-packages-tours

स्विट्ज़रलैंड के टूर की ज़्यादा जानकारी के लिए आप कभी भी La Vacanza Travel से सम्पर्क कर सकते हैं.