कौन से शहर उज़्बेकिस्तान के सबसे बड़े आकर्षण हैं ?


Sameer .

Answered On : 01, Nov 2019

सिल्क रोड चीन से शुर हो कर टर्की तक जाती थी इस रास्ते पे चल के व्यापारी तिजारत के लिए चीन से निकल के टर्की तक अपना सामान पंहुचा सकते और इन जगहों से नया सामान खरीद सकते थे.

दूसरी सदी से चौदवी सदी के बीच सिल्क रोड का चीन से ले कर ईरान, टर्की, यूरोप साथ-साथ भारत तक को जोड़ने में बहुत बड़ा योगदान रहा. मुनाफे वाले चीनी सिल्क के व्यापार की वजह से इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मार्ग का नाम सिल्क रोड पढ़ा.

इस मार्ग के बीच में बहुत से शहरों ने तरक्की की या मशहूर शहर बने. चीन के बाद इस रोड में दूसरा महत्वपूर्ण सेक्शन था सेंट्रल एशिया, जहाँ आज के मानचित्र के हिसाब से उज़्बेकिस्तान पड़ता है  

Historic architecture of Itchan Kala, walled inner town of the city of Khiva, Uzbekistan. It is a UNESCO World Heritage Site

बचपन में सिल्क रोड के बारे में पढ़ा था, बहुत जिज्ञासा भी थी ज़्यादा जानने की और यात्रा करने की इस रूट में.

अगर आपके दिल में भी कभी सिल्क रोड की यात्रा करने का ख्याल आये और चीन से टर्की तक की यात्रा एक मुश्किल काम लगे तो आप सेंट्रल एशिया के उज़्बेकिस्तान देश जा सकते हैं.

उज़्बेकिस्तान के ये तीन शहर सिल्क रोड के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक थे और आज भी अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की वजह से उज़्बेकिस्तान के सबसे बड़े आकर्षण हैं

  1. खीवा
  2. बुखारा
  3. समरकंद

उज़्बेकिस्तान की यात्रा भारत से बहुत ही आसान है, ताशकंद के लिए दिल्ली से सीधी फ्लाइट होती है,   वीसा बहुत ही आसान है, बाक़ी आगे का टूर करने के लिए आप ट्रेवल एजेंट की मदद ले सकते हैं.

uzbekistan


Shad Siddiqui

Answered On : 31, Oct 2019

आप अगर प्राचीन सिल्क रोड के सबसे महत्त्वपूर्ण शहर देखना चाहते हैं या आपके अंदर सेंट्रल एशिया के सबसे खूबसूरत देश को देखने की ख्वाहिश है तो उज़्बेकिस्तान जाने का आप का फैसला बिलकुल सही है.

अभी तक आप जहाँ जहाँ भी गए हैं उनमे से उज़्बेकिस्तान सबसे अलग है, ये खूबसूरत देश सदियों से सेंट्रल एशिया में कला और संस्कृति का केंद्र रहा है.  

उज़्बेकिस्तान की वास्तुकला, संस्कृति, पोशाकों, खाना और ऐतिहासिक धरोहरों के आकर्षणों की वजह से यहाँ आपको आपकी यात्रा में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है

प्राचीन सिल्क रोड के सबसे महत्त्वपूर्ण शहर भी उज़्बेकिस्तान में हैं. जब आप उज़्बेकिस्तान की यात्रा में जाएँ तो ये शहर इस देश के सबसे बड़े आकर्षण है, अगर आप सही मायने में उज़्बेकिस्तान देखना चाहते हैं तो यहाँ ज़रूर जाइयेगा.

  1. ताशकंद
  2. समरकंद
  3. खीवा
  4. बुखारा
  5. फ़रगना
  6. नुकूस

 

Uzbekistan holiday tours

उज़्बेकिस्तान के सबसे आकर्षक शहर

         

ताशकंद, उज़्बेकिस्तान

उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से ही आपका आगमन और प्रस्थान होगा. इस शहर में जहाँ एक तरफ ऐतिहासिक धरोहर दिखेंगी वहीं दोस्सरी तरफ आपको मॉडर्न बार, पब, और डिस्को मिलेंगे.

यहाँ हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में एक स्मारक भी है.

Dome of Barak Khan madrasah. Hast Imam Square (Hazrati Imam) is a religious center of Tashkent

समरकंद, उज़्बेकिस्तान

समरकंद सिल्क रोड में आने वाला एक महत्वपूर्ण शहर था और इस्लामिक ज्ञान का केंद्र भी.

The Registan, the heart of the ancient city of Samarkand - Uzbekistan

बुखारा, उज़्बेकिस्तान

बुखारा शहर न सिर्फ एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है बल्कि दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से एक है

Great Minaret of the Kalon, Kalon (Kallan) Mosque and Mir-i-Arab Madrasah. Bukhara, Uzbekistan

खीवा, उज़्बेकिस्तान

खीवा का प्राचीन शहर क्रिस्टियन युग से मौजूद है, यही वजह है की यहाँ के इतिहास और संस्कृति की वजह से आपका यहाँ आना ज़रूरी है

Historic architecture of Itchan Kala, walled inner town of the city of Khiva, Uzbekistan. It is a UNESCO World Heritage Site

फ़रगना, उज़्बेकिस्तान

फ़रगना रीजन की राजधानी फ़रगना ताशकंद शहर से करीब चार सौ किलोमीटर पूर्व में है

Plates and pots on a street market in the city of Bukhara, Uzbekistan

नुकूस, उज़्बेकिस्तान  

Mizdakhan cemetery in Nukus, Uzbekistan

आपकी उज़्बेकिस्तान यात्रा के लिए कुछ ज़रूरी लिंक


Plane For Loader
Plane for loader