कौन से लूसर्न शहर के आकर्षण हमारी स्विट्ज़रलैंड की छुट्टियों में ज़रूर शामिल होने चाहिए?


Sameer .

Answered On : 25, Dec 2019

स्विट्ज़रलैंड का शहर लूसर्न अपनी स्विट्ज़रलैंड में बेहद सेंट्रल लोकेशन की वजह से ऐसी जगह है जहाँ पे रुक के आप पूरे स्विट्ज़रलैंड की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. साथ ही लूसर्न शहर खुद प्राकर्तिक सुंदरता से सराबोर जगह है, और स्विट्ज़रलैंड का सबसे सुन्दर शहर माना जाता है.

ये भी समझना ज़रूरी है की भारतीय पर्यटक जिस वक़्त स्विट्ज़रलैंड सबसे ज़यादा जाते हैं (गर्मियों की छुट्टियां), उस वक़्त चीनी, जापानी और अन्य नागरिताओं के लोग भी लूसर्न में ही रहना चाहते हैं, गर्मियों में यहाँ के होटल बहुत ही महंगे हो जाते हैं. और कभी कभी कुछ रातों के लिए होटल ढूंढ पाना ही बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है.

हालांकि स्विट्ज़रलैंड बहुत बड़ा नहीं है, और यहाँ स्विस ट्रेवल पास के साथ यात्रा करना बहुत ही आसान होता है, रेल, बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट इतना बढ़िया है की अगर आप आस पास के कस्बों या शहरों (जैसे जुरिच, इंटरलाकन, बर्न, ग्रिंडलवाल्ड, एंगलबर्ग) में भी रह रहे हैं तो भी आप एक बढ़िया स्विट्ज़रलैंड का टूर कर सकते हैं और टूर के दौरान आप लूसर्न जा कर वक़्त बिता सकते हैं. (देखिये स्विट्ज़रलैंड के टॉप आकर्षण

Lucerne, Switzerland Chapel Bridge top attraction

अगर आप स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का मन बना रहे हैं और आप लूसर्न में रहना चाहते हैं तो आप इन सुझवों को देख सकते हैं (याद रखिये ये सारे आकर्षण आप लूसर्न में न रहते हुए भी आसानी से अनुभव कर सकते हैं)

लूसर्न शहर के वो आकर्षण जो आपकी स्विट्ज़रलैंड की छुट्टियों में ज़रूर शामिल होने चाहिए.

  1. लूसर्न ओल्ड टाउन
  2. चैपल ब्रिज
  3. लायन मोन्यूमेंट
  4. लेक लूसर्न क्रूज
  5. लूसर्न शॉपिंग
  6. नाइटलाइफ़
  7. लूसर्न का कैसिनो
  8. माउंट रिगी
  9. माउंट पिलाटस
  10. माउंट टिटलिस
  11. जुंगफ्राउजोच

mountain peaks, the Engelberg resort, Switzerland


Shad Siddiqui

Answered On : 24, Dec 2019

वैसे तो लूसर्न शहर में होना ही बहुत रोचक है, ये खूबसूरत शहर पूरी दुनिया में अपनी प्राकर्तिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, स्विट्ज़रलैंड आने वाले ज़यादातर पर्यटक लूसर्न शहर आते हैं. यहाँ शॉपिंग है, ओल्ड टाउन की चहल पहल है, झील है, नदी है और भी बहुत से आकर्षण है जो आपको तीन से चार दिन तक व्यस्त रख सकते हैं.    

माउंट रिगी, माउंट पिलाटस, और माउंट टिटलिस से नज़दीकी भी लूसर्न को खास बनती है, यहाँ कैसिनो भी है, और बढ़िया खाने के साथ साथ अच्छी नाइटलाइफ़ भी है.

आइये देखते हैं जब आप स्विट्ज़रलैंड के शहर लूसर्न जाएँ तो कौन से वो आकर्षण है जो आप ज़रूर देखें 

Old Town Switzerland Top Attraction

  • माउंट पिलाटस

स्विट्ज़रलैंड अपने माउंटेन या पहाड़ो की चोटियों के लिए जाना जाता है, माउंट पिलाटस लूसर्न में स्थित एक मशहूर स्विस ऐल्प्स के पहाड़ों की छोटी है. खास ये है की माउंट रिगी में ऊपर जाने के दो विकल्प हैं उदहारण के लिए जाना केबल कार से और वापसी रेल से.

Mount Pilatus, Switzerland Top Attraction

  • लूसर्न ओल्ड टाउन

लूसर्न के ओल्ड टाउन में आज भी प्राचीन घर, रस्ते और पानी के फव्वारों से सुसज्जित चौराहे मौजूद हैं. ये सिर्फ पुराना इलाका ही नहीं बल्कि लूसर्न की मशहूर शॉपिंग का केंद्र भी है. लूसर्न के मशहूर पांच सितारा होटल और कैसिनो ओल्ड टाउन की तरफ ही स्थित हैं.

Lucerne old town Switzerland top attraction     

  • चैपल ब्रिज

ये बेहद खूबसूरत लकड़ी का बना हुआ ऐतिहासिक ब्रिज या पुल एक शोकेस की तरह लूसर्न शहर के बीचो बीच रखा है, और शहर की पहचान है, ये पूरी लम्बाई तक छत से ढका हुआ है. 1333 का बना हुआ पुल 1993 में एक बार आग लगने से ध्वस्त भी हुआ था

Lucerne, Switzerland Chapel Bridge

  • लूसर्न क्रूज

लूसर्न क्रूज, लूसर्न की हसीं वादियों के नज़ारे लेने का एक बेहतरीन तरीक़ा है. क्रूज लेना बहुत ही आसान है , ये दोपहर और शाम में चलते हैं, ऊपरी डेक में खड़े हो कर नज़ारे लेते हुए आप चाय कॉफ़ी भी खरीद कर पी सकते हैं. ये डेढ़ से दो घंटे का होता है

Lake Lucerne Cruise, Switzerland

  • माउंट रिगी

लूसर्न से आप माउंट रिगी भी जा सकते हैं, माउंट रिगी के ऊपर से आप जर्मनी में स्थित ब्लैक फारेस्ट तक का नज़ारा देख सकते हैं. लेक लूसर्न के पास से आप कोग-व्हील ट्रैन ले कर ऊपर तक जा सकते हैं. ये यूरोप की पहली कोग-व्हील ट्रैन थी.    

सबसे ज़यादा रोचक है यहाँ तक जाना, एक तरीका है लूसर्न से क्रूज से वित्ज़नेउ तक जाना और फिर ऊपर रिगी तक कोग-व्हील ट्रैन से जाना. वापसी में कोग-व्हील ट्रैन पे रिगी से अर्थ-गोलडॉ तक आना और ट्रैन बदल कर लूसर्न तक वापिस आना

Kussnacht am Rigi old town with Pilatus mountain and Lake Lucerne in background, Switzerland

  • लायन मोन्यूमेंट, लूसर्न

The lion monument in Lucerne, Switzerland

  • माउंट टिटलिस

लूसर्न शहर से माउंट टिटलिस जाना भी बहुत आसान है , लूसर्न से सीधी ट्रैन आपको एंगलबर्ग ले कर जाती है जहाँ उतर के आप कुछ कदम पे स्थित केबल कार स्टेशन पहुंच सकते हैं . ये वही मशहूर केबल कार है (रोटेर) जो आपको ऊपर माउंट टिटलिस तक ले कर जाती है . लूसर्न से माउंट टिटलिस का टूर आधे दिन का होता है

Mount Titlis Cable Car in Switzerland

  • जुंगफ्राजोच

लूसर्न से आप सबसे मशहूर जुंगफ्राजोच का टूर भी कर सकते है, लूसर्न से इंटरलाकन होते हुए आप लौटरब्रुननें या ग्रिंडलवाल्ड जा सकते हैं जहाँ से आप जुंगफ्राउजोच का टूर शुरू करते हैं. स्विस ऐल्प्स को क़रीब से देखने के लिए जुंगफ्राउजोच का टूर हर पर्यटक के लिए बहुत ही ज़रूरी टूर है.

Famous Train with Jungfrau Mountain, Switzerland


Plane For Loader
Plane for loader