मॉरीशस हनीमून जोड़ों में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हनीमून डेस्टिनेशन है | शादियों का सीजन शुरू होते मॉरीशस के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ हनीमून के जोड़े की मोरेशस जाना चाहते हैं, मॉरीशस भारतीय पारिवारिक छुट्टियों में भी बहुत पसंद किया जाने वाला डेस्टिनेशन है|
मॉरीशस टूर पैकेज
मॉरीशस टूर पैकेज के बारे में डिसाइड करना बहुत ही आसान होता है | जैसा कि आपने ऊपर देखा है कि फ्लाइट्स में बहुत विकल्प नहीं है सिर्फ एयर मॉरीशस की फ्लाइट है जो सबसे अच्छी फ्लाइट है मॉरीशस जाने के लिए वीजा का कोई झंझट नहीं है सिर्फ पासपोर्ट होना चाहिए आप का और आप बड़े आराम से मॉरीशस पहुंचकर वीजा ऑन अराइवल ले सकते हैं | आपको एक होटल अपना बजट या पसंद के हिसाब से चुनना है और एक मॉरीशस होलीडे पैकेज के लिए हां कर देना है, बाकी सब कुछ अपने आप बुक हो जाता है और आप मॉरीशस जा सकते हैं |
मॉरीशस के टूर पैकेज में क्या-क्या इंक्लूडेड होता है |
मॉरीशस के टूर पैकेज में आमतौर पर यह सर्विस शामिल होती हैं, या यूं कहिए की यह सर्विस इंक्लूडेड होती है -
- एयर मॉरीशस की आपकी फ्लाइट टिकट (India-Mauritius-India)
- मेडिकल इंश्योरेंस
- एयरपोर्ट से होटल तक ड्रॉप करने और होटल से एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने की व्यवस्था |
- 06 रातों के लिए मॉरीशस में होटल में आपकी रहने की व्यवस्था
- होटल में रोज आपका नाश्ता
- होटल में रोज आपका रात का खाना
- नॉर्थ आईलैंड का टूर
- साउथ आईलैंड का टूर
- Ill Aux Cerfs आईलैंड का टूर
- मॉरीशस के और भारत के सभी टैक्स
मॉरिशस टूर पैकेज की भारत से एक इटिनेररी
