जानिए ये 5 खास बातें अटलांटिस होटल दुबई के बारे में

जानिए ये 5 खास बातें अटलांटिस होटल दुबई के बारे में

जानिए ये 5 खास बातें अटलांटिस होटल दुबई के बारे में


अटलांटिस होटल दुबई (Atlantis, The Palm) के बारे में सुना है ? – ये बहुत दुःख की बात होगी अगर इस सवाल का जवाब आप ना में देंगे.

अटलांटिस होटल आज की तारीख़ में दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण भी है.

अपनी दुबई यात्रा में आप यहाँ रुक पाएं या नहीं ये तो आपकी जेब की गहराई बताएगी (ये अन्य होटलों के मुकाबले महँगा पड़ता है).

लेकिन अगर आप दुबई जाएँ तो अटलांटिस देखने तो ज़रूर जाएँ.

आप यहाँ पर ना रहते हुए भी यहाँ के आकर्षणों का लुत्फ़ उठा सकते है , जैसे यहाँ का एक्वेरियम, वाटर पार्क इत्यादि. इन आकर्षणों की टिकट अलग से भी मिलती है.

 

Dubai Tour Packages 

 

luxury Atlantis hotel, Jumeirah Palm Island in Dubai, UAE

 

 

अटलांटिस होटल दुबई, कहाँ है दुबई में

 

 

पाम जुमेराह उन तीन प्रोजेक्ट में से एक है जो एक जैसे ही बनने हैं, इनमे से पाम जुमेराह पूरी तरह तैयार है .

ये मानव निर्मित टापू जो की खजूर के पेड़ की तरह है पूरी तरह से समुन्द्र के अंदर मिटटी डाल कर बनाया गया है.

अटलांटिस होटल दुबई खजूर के पेड़ के आकार में बने इस टापू के शीर्ष पर स्थित है, दुबई में ऐसी लोकेशन इस रिसोर्ट को एक जादुई आकार देती है एक जादुई टापू पे.

 

Atlantis hotel, The Palm, Dubai

 

Dubai Top Attraction

 

कितना बड़ा है अटलांटिस होटल दुबई

 

अगर आप 64 फुटबॉल के मैदान को साथ रख दे तो आपको वो आकार मिलेगा जिसमे अटलांटिस होटल रिसोर्ट बना है.

अटलांटिस होटल रिसोर्ट के सामने का समुन्द्र तट करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है.

अब आपको अंदाज़ लगा होगा की यह कितना बड़ा है . और अगर आपको ये लगता है की आप यहाँ खो भी सकते हैं तो घबराइये नहीं अटलांटिस होटल रिसोर्ट के स्टाफ को आपको वापिस पहुचने में ख़ुशी होगी.

 

Atlantis Monorail in DubaiMonorail inside Atlantis hotel, The Palm, Dubai

 

कैसे बना और क्या लगा अटलांटिस होटल दुबई में

 

अटलांटिस होटल दुबई को बनाने में 58,000 किलोमीटर के बराबर की स्टील की बार का इस्तेमाल हुआ जो की ग्रेट वाल ऑफ़ चीन की लंबाई से भी कई गुने ज़्यादा है.

इसको देखते ही आपको समझने में देर नहीं लगेगी की ये आधुनिक निर्माण और वास्तुकला की एक बेहतरीन मिसाल है

पूरे अटलांटिस होटल रिसोर्ट की दीवारें, फर्श, इसमें मौजूद फव्वारों को बेहतरीन पत्थरों और संगमरमर से बनाया गया है, आप पूछेंगे की कितना पत्थर लगा तो सुनिये .

अटलांटिस होटल रिसोर्ट में करीब 2250 टन पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल हुआ.

अटलांटिस होटल रिसोर्ट में हर तरफ हरियाली है और खजूर के पेड़ों को बहुत खूबसूरती से लगाया गया है और शाम में जब रौशनी होने का वक़्त होता है तो अटलांटिस होटल रिसोर्ट में इस्तेमाल करी गई करीब 1 लाख लाइट का इस्तेमाल किया जाता है.

 

Palm Jumeriah Dubai

 

 

अटलांटिस होटल दुबई की विशालकाय लॉबी

 

अटलांटिस होटल रिसोर्ट का केंद्रबिंदु है इस होटल की लॉबी , और अटलांटिस होटल रिसोर्ट की 18 मीटर ऊँची लॉबी के केंद्रबिंदु में क़रीब 10 मीटर ऊँची गिलास की बनी हुई ये प्रतिमा जो 3000 छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़ कर बनायीं गयी है.

हर टुकड़ा अलग अलग सिएटल में बनाया गया था, जो अलग अलग दुबई आया और लॉबी में लगाने के लिए बेहतरीन कारीगरों के द्वारा एक एक कर के जोड़ा और सजाया गया. इस उत्कृष्ट कृति को अमेरिका के मूर्तिकार डेल चीहुली ने बनाया है.

 

Atlantis Hotel Dubai LobbyPicture: Atlantis Hotel Lobby | Flickr | elope201

 

 

अटलांटिस होटल के खास दृश्य

 

अटलांटिस रिसोर्ट में हर कमरे में रहने वाले मेहमान को एक खास दृश्य मिले इसका बहुत ख्याल रखा गया है. सब कमरों को बेहतरीन दृश्य मिलता है लेकिन इनमे से कुछ बहुत ही खास दृश्य वाले कमरे भी हैं.

अटलांटिस रिसोर्ट के सिग्नेचर सुईट में से ‘द रॉयल ब्रिज सुईट’ में रहते हुए मेहमान को दुबई का 360 – डिग्री दृश्य मिलता है. सोचिये पूरा दुबई एक कमरे में बैठे बैठे.

आप को जान कर आश्चर्य नहीं होगा की इस कमरे की कीमत 35,000 डॉलर तक हो सकती है. सिर्फ एक रात के लिए.

अटलांटिस रिसोर्ट के लॉस्ट चैम्बर सुईट के बैडरूम और मास्टर बाथरूम की खिड़की से आप सीधे एम्बेसडर लैगून को देख सकते हैं जो मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा ओपन एयर एक्वेरियम है.

 

Dubai Palm. Outdoor skydiving.Dubai Palm. Outdoor skydiving.

 

मज़ा आया ये सब जान कर, जब आप दुबई गये तो यक़ीन मानिये अपने आप को रोक नहीं पाएंगे अटलांटिस होटल रिसोर्ट जाने से.

 

देखिये वीडियो:  

 

 

 

दुबई के लिए टूर पैकेज 

 

 

About Author

  1. Posted by La Vacanza Travel | 18 Mar 20

    “Your Holiday is our Destination” is our Motto. We are committed to offering authentic & holistic travel experiences. La Vacanza is a leading travel agency headquartered in New Delhi, India.

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.